
लातेहार में भाजपाइयों ने सुनी ‘मन की बात’, व्यापारियों और युवाओं को मिला नई ऊर्जा का संदेश
डीजे न्यूज, महुआडांड़(लातेहार) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को महुआडांड़ मंडल के भाजपा कार्यालय सहित सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत, नवाचार, डिजिटल इंडिया और स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से व्यापार और उद्योग क्षेत्र में उपलब्ध नए अवसरों पर जोर देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देना जरूरी है। मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देश के हर वर्ग, खासकर व्यापारियों और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ से छोटे कारोबारियों को नई ऊर्जा मिली है और इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता सुनील जायसवाल एवं दिलीप जायसवाल ने बताया कि पूरे भारत में नागरिकों ने डिजिटल पेमेंट, स्टार्टअप इंडिया और स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सराहा।
इस मौके पर बूथ अध्यक्षों, प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री के संदेशों से प्रेरणा ली।