Advertisements

बाघमारा तथा जोगता में अवैध मुहानों को कराया बंद
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : अवैध कोयला उत्खनन पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को बाघमारा थाना तथा जोगता थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध खनन स्थलों की भराई की ग ई।
बाघमारा पुलिस एवं सीआइएस एफ की टीम ने संयुक्त रूप से जमुनिया नदी के किनारे केसरगढ़ लोहा पुल के समीप चार मुहानों को बंद करवाया। यहां टीम ने 20 टन कोयला भी जब्त किया है। जब्त कोयला को ब्लॉक टू प्रबंधन को सौंप दिया गया है।
वहीं जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के खुली खदान में मुहाना खोलकर धंधेबाजों के द्वारा कोयला निकालने की सूचना पर मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन हरकत में आया। प्रबंधन ने सीआइएस एफ के साथ अवैध मुहानों को बंद करवा दिया।