
अवैध हथियार के साथ आस्तिक पलिवार गिरोह का सक्रिय सदस्य शाहिल शर्मा गिरफ्तार
बरवाअड्डा पुलिस की कार्रवाई, पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद
डीजे न्यूज, धनबाद : बरवाअड्डा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी किस्म के व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार लेकर लोहारबरवा बाजार की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए बरवाअड्डा थाना पुलिस की ओर से एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने खुदिया नदी पुल के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाकर उक्त व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान शाहिल शर्मा, उम्र 30 वर्ष, पिता शिव प्रसाद शर्मा, निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, चीरागोड़ा, हीरापुर, थाना धनबाद के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल, सात जिन्दा कारतूस, एक रेडमी मोबाइल फोन और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान शाहिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह कुख्यात अपराधी आस्तिक पलिवार उर्फ शशि उर्फ गुड्डू पलिवार गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आस्तिक पलिवार इस समय अलीपुर, पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है और पूर्व में बिहार, झारखंड एवं बंगाल में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शाहिल ने बताया कि धनबाद में व्यापारियों से रंगदारी वसूलने और डराने-धमकाने के लिए उसे पिस्तौल और गोली दी गई थी।
जप्त सामानों में शामिल हैं
एक पिस्तौल
सात चक्र जिन्दा कारतूस
एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन
एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
रजनीकांत, पु.अ.नि., थाना प्रभारी, बरवाअड्डा
विजय कुजुर, पु.अ.नि., बरवाअड्डा
सोमेश्वर कुमार सिंह, पु.अ.नि., बरवाअड्डा
रॉबिन्सन मुंडरी, पु.अ.नि., बरवाअड्डा
बरवाअड्डा थाना रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 166/2025, दिनांक 06.07.2025, अंतर्गत आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B) a / 26 / 35 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।