
आंधी-बारिश से बलियापुर में चरमराई बिजली व्यवस्था, 21 घंटे बाद बहाल हुई बिजली
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि होने से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई, जिससे पूरे इलाके में बृहस्पतिवार की रात अंधेरा छा गया। आज शुक्रवार को 21 घंटे बाद बिजली कर्मियों ने मुकुंदा फीडर और बलियापुर फीडर को किसी तरह दुरुस्त कर बलियापुर तक लाइन चालू करवाई। हालांकि, अभी भी घड़बड़, प्रधानखंटा, बेलगरिया आदि फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसे दुरुस्त करने के लिए विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं।
विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि आज देर शाम तक सभी फीडरों में लाइन बहाल कर दी जाएगी। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की शाम तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि होने से क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ों की टहनियां बिजली तारों पर गिर गईं और अनेक जगह विद्युत पोल उखड़ गए, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई।