तेतुलमारी मे हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट 

Advertisements

तेतुलमारी मे हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी शक्ति चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने सोमवार दोपहर को लूट की घटना को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने केंद्र   संचालक राजीव मंडल को हथियार का भय दिखाकर लगभग एक लाख रूप‌ए लूट लिए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात शुरू की। पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए क ई जगहों पर लगी सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। 

 

लूट की कहानी संचालक की जुबानी

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजीव मंडल ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग दो बजे चार लोग केंद्र के अंदर आए, जिसमें से तीन ने अपना मुंह गमछा और मास्क से ढक रखा था। दो ने मेरे सिर पर पिस्टल तान दिया। कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक अपराधी ने गल्ले से एक लाख रूपया निकाल लिया। अपराधियों ने शोर मचाने पर जान मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने केंद्र का शटर गिरा दिया था। अपराधियों के जाने के बाद शटर उठाकर जैसे ही बाहर निकला, अपराधियों को बाइक से आठ लेन सड़क से जाते हुए देखा। 

तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव ने कहा कि वारदात को अंजाम देने वालों को बहुत जल्द पकड़ेंगे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top