























































सिंदरी उर्वरक कारखाना में बाहर से मजदूर ला रहा प्रबंधन : चंद्रदेव महतो

जलियांवाला बाग के शहीदों को माले ने दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, सिन्दरी (धनबाद) : 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की याद में सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो की अगुवाई में रविवार को मनोहरटाड़ स्थित भाकपा माले परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को पुष्प अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद तथा संचालन राजीव मुखर्जी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा, “रालेट एक्ट एक ऐसा काला कानून था जिसमें न अपील थी, न दलील और न ही वकील रखने का अधिकार। चार लोगों का एक साथ खड़ा होना भी अपराध था। इसी कानून के आड़ में जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में निहत्थे स्त्री, पुरुष और बच्चों पर गोली चलवा दी, जिससे सैकड़ों लोग शहीद हो गए। यह घटना आज भी देश के दिलों को दहला देती है।”
चन्द्रदेव महतो ने स्थानीय मुद्दों पर भी केंद्र सरकार और हर्ल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सिन्दरी में उर्वरक उद्योग का उत्पादन 105% तक पहुंच गया है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहर से मजदूर लाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रबंधन को स्थानीय हितों की अनदेखी बंद करनी चाहिए।
महतो ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और किसान-मजदूर विरोधी नीतियां चरम पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने सभी से हक और अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने की अपील की। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए – “हक और अधिकार के लिए एकजुट हो, संघर्ष तेज करो।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, सहदेव सिंह, अमर सिंह, दशरथ ठाकुर, जीतू सिंह, छोटन चटर्जी, राजाराम रजक, मधु दास, बबलू महतो, प्रदीप पाल, अजीत मंडल, प्रकाश महतो, मंगल महतो, पूरन सिंह, गोपाल महतो, रोहित महतो, प्रदीप माहतो, और कई अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।



