गिरिडीह-डुमरी पथ पर पुलिस की सतर्कता से लूट की कोशिश नाकाम

Advertisements

गिरिडीह-डुमरी पथ पर पुलिस की सतर्कता से लूट की कोशिश नाकाम
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : गिरिडीह-डुमरी पथ पर मंगलवार रात लूट की एक बड़ी वारदात टल गई। पीरटांड़ पुलिस की सतर्कता के चलते अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है, जब कठवारा के पास अज्ञात अपराधियों ने मार्ग को अवरुद्ध कर वाहनों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ वाहनों पर पथराव भी किया गया। जैसे ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार को सूचना मिली, वे तत्काल सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस सतर्क, अपराधियों की तलाश जारी
हालांकि, इस संबंध में किसी ने थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बावजूद इसके, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस इस मार्ग पर सतर्क है और अपराधियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि “इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर निर्भीक होकर यात्रा कर सकते हैं। अपराधियों की योजना को पूरी तरह विफल कर दिया गया है, जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।”
पुलिस की तत्परता से बची इस लूट की वारदात से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top