जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प में एक की हत्या, तीन की हालत गंभीर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : जमीन विवाद को लेकर टुंडी थाना अंतर्गत नौहाट गांव में गुरुवार को खूनी झड़प हो गई। जमीन जोत रहे तीन भाइयों को धारदार हथियार से हमला करने वालों को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया। उनमें से दो भागने में सफल रहे जबकि एक नारायण साव को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस झड़प में बुरी तरह से जख्मी तीन भाइयों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती कराया गया है। इधर मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इस घटना को लेकर गांव में भारी तनाव है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौहाट की एक जमीन को लेकर गांव के ही दो परिवार के बीच विवाद चल रहा था। मामला अदालत में भी चल रहा था। इस बीच गुरुवार को एक पक्ष के बंधु हजाम, अरुण हजाम एवं सामू हजाम उस जमीन को जोत रहे थे। यह सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष के वहां पहुंचते ही खेत जोत रहे तीनों भाइयों पर एक-एक कर टांगी से प्रहार कर जमीन पर गिरा दिया। इधर तीनों की चीख सुनकर गांव से उनके परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। तीनों भाइयों को लहू लुहान देख लोग आक्रोशित हो गए और भाग रहे हमलावरों में से एक को पकड़कर मार डाला। विवादित जमीन दोनों पक्षों के खून से लाल हो गया। सूचना पाकर टुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों पक्ष की महिलाएं बिलखते हुए एक-दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रही थी।