
जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय पूर्वी टुंडी अव्वल
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुर में मंगलवार को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रखंडों के पांच-पांच विद्यालयों के दो-दो विद्यार्थियों में भाग लिया। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, पूर्वी टुंडी ने प्रथम, बालिका मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी, भागा ने द्वितीय व आदर्श विद्यालय, गोविंदपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्कूल बैग प्रदान किया। सभी प्रतिभाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रभारी एरिया ऑफिसर राजीव रंजन, बीईईओ विनोद कुमार पांडेय, संस्थान के प्रभारी प्राचार्य गिरीश कुमार साहनी, संकाय सदस्य सुधीर राय , ओम प्रकाश, अनिल कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी साहनी, मिनीता, सुमन सिंह आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।