Advertisements



















































मैरानवाटांड़ में बिस्कुट खरीदकर घर जा रहे खगेन दां की बाइक की टक्कर से मौत

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
पूर्वी टुंडी के मैरानवाटांड़ मोड़ के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मैरानवाटांड़ निवासी खगेन चन्द्र दां (उम्र 55) की मौत हो गई। वह बिस्कुट खरीदकर दुकान से वापस घर लौट रहा था, तभी एक बाइक सवार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में खगेन चन्द्र दां के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएचधनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार कुरकुटांड़ निवासी युवक दुसाशन मंडल का पैर भी टूट गया है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।



