Advertisements

तारीक वसीम लाइन क्लोज, रवि कुमार बने पूर्वी टुंडी के थानेदार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : होली के पूर्व अचानक पूर्वी टुंडी थाना के थानेदार तारीक वसीम को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनके स्थान पर रवि कुमार को पूर्वी टुंडी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। नये थानेदार रवि कुमार ने गुरुवार को योगदान भी कर लिया है।पूर्वी टुंडी में हुए इस फेरबदल की गुरुवार को दिनभर चर्चा रही।।बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक होटल में छापेमारी करने के मामले से जोड़कर तारीक वसीम को लाइन क्लोज करने की कारवाई के रूप में देखा जा रहा है।