दुर्गोत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली कलश यात्रा

Advertisements

दुर्गोत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली कलश यात्रा
डीजे न्यूज, तिसरा (धनबाद): नवयुवक समिति सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एमओसीपी में पूजनोत्सव के 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य कलश निकाली ग ई।  महासप्तमी के अवसर पर निकली कलश यात्रा में 151 कन्याएं कलश लेकर नव पत्रिका के साथ समीप के जलाशय पहुंची। कोला बोऊ को स्नान करा कलशों में जल भरकर श्रद्धालु वापस मंदिर परिसर पहुंचे। समिति अध्यक्ष सुनील साव, रितेश निषाद, मानिक महतो, नीतीश कुमार, दिनेश पंडित, रामनरेश सिंह, मिंटू साव, रितेश निषाद, सुनील साव, मानिकचंद महतो, नीतीश पासवान , प्रिंस कुमार, बंटी पासवान, शिव शंकर पासवान, सुनील निषाद, भीम कुमार, गणेश पटेल ,रामसेवक साव, प्रकाश कुमार, अजय निषाद, दिनेश पंडित, विक्रम पासवान, अर्जुन साहू आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top