बलियापुर की खबरें:- बाइक चोरी

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-
बाइक चोरी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
कारीटांडं निवासी जितेंद्र कुमार महतो की होंडा साइन बाइक गुरुवार को केंदुआटांड़ टोला से चोरी हो ग ई।  भुक्तभोगी ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत देकर बाइक ढूंढने की गुहार लगाई है। भूक्तभोगी जितेंद्र करमा पर्व के मौके पर बुधवार की रात अपने ससुराल रखितपुर आया था। इस दौरान वह गांव के ऊपर कुली केंदवाटाड स्थित अपने रिश्तेदार पंचानन महतो के घर पर गया और उनके आंगन पर अपनी बाइक खड़ी कर सो गया। आज सुबह जब वह सो कर उठा तो बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का पता नहीं चला।  मालूम हो कि जिस स्थान से बाइक की चोरी हुई उक्त स्थान पर अवैध शराब बिक्री का धंधा चलने से रात दिन असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
————————————————
शराब दुकान के संचालक ने फोन पर धमकी देने का लगाया आरोप
बलियापुर:
मोहनपुर के पास संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को यहां से हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने बुधवार को शराब दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार यह दुकान प्रधानखंटा के नाम से है। प्रदर्शनकारी इस दुकान को मोहनपुर से हटाकर प्रधानखंटा में खोलने की मांग कर रहे थे। इधर शराब दुकान संचालक भानु प्रताप यादव ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत दिया है। शिकायत में सेल्समैन राकेश कुमार को फोन पर धमकी देने का आरोप ग्रामीणों पर लगाया है। शिकायत में कहा है कि बुधवार की रात करीब 8:00 बजे गांव के एक युवक ने मोबाइल से सेल्समैन राकेश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बलियापुर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मोहनपुर में जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके बगल में डीसीएम आईटीआई शिक्षण संस्थान है। शिक्षण संस्थान के बगल में शराब दुकान के संचालित होने से अगल-बगल का सामाजिक माहौल प्रदूषित हो रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top