आचार्य बालकृष्ण का जन्म-उत्सव औषधीय पौधों के वितरण व पौधरोपण कर मनाया
आचार्य बालकृष्ण का जन्म-उत्सव औषधीय पौधों के वितरण व पौधरोपण कर मनाया
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जड़ी बूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव औषधीय पौधों का रोपण और वितरण करके मनाया गया। बताते चलें कि 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जड़ी-बूटी सप्ताह के रूप में इसे लोग मनाते हैं। इसका उद्देश्य है वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाना है। योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, योग शिक्षिका सपना राय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया।
औषधीय पौधों में तुलसी, नीम एलोवेरा, गिलोय हारश्रृंगार, सहजन, आंवला, अजवाइन, सदाबहार, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा, आम, एलोवेरा आदि के पौधों का रोपण किया गया। इसका वितरण भी किया गया। बारीकी से वक्ताओं ने इसके उपयोग पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सहयोग योग शिक्षिका रेखा सिन्हा, नव प्रशिक्षु सह योग शिक्षिका प्रेमलता गुप्ता, मधु गुप्ता, जोशी कुमारी, रीना सिन्हा, नीतू कुमारी, ममता कुमारी, गीता कुमारी आदि कर रही थीं।
मौके पर पुष्पा शक्ति, सपना राय, रेखा सिन्हा, अनिता ओझा, दयानंद जैसवाल, उषा बर्नवाल, गीता कुमारी, मधु गुप्ता, जोशी कुमारी, रीना सिन्हा, स्नेहलता गुप्ता, नीतू कुमारी, ममता सिंह, स्वाति गुप्ता, मनमीत कौर, नीलम देवी, मिनी सिंह, आशा सहाय, झुमा चौधरी, श्वेता शाह, अनीता गुप्ता, अनीता बरनवाल आदि उपस्थित थीं।