रेलवे अंडरपास की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील ने रेलवे बोर्ड एवं झारखंड सरकार को भेजा पत्र

Advertisements

रेलवे अंडरपास की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील ने रेलवे बोर्ड एवं झारखंड सरकार को भेजा पत्र

डीजे न्यूज, गिरिडीह;

पचंबा बुढ़वा आरा तालाब के पास रेलवे अंडरपास की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड एवं झारखंड सरकार को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से खंडेलवाल ने दोनों विभागों को अवगत कराया है कि गिरिडीह-कोडरमा रेलवे लाइन अंतर्गत रेलवे के द्वारा निर्मित सलैया (पचंबा) स्थित बुढ़वा आरा तालाब के पास रेलवे अंडरपास की सड़क काफी जर्जर हो गई है एवं यहां पर सालों भर जल-जमाव रहता है। बारिश के दिनों में यह स्थल तालाब का रूप ले लेता है। जिसके कारण क्षेत्र की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने निवेदन किया है कि इस रेलवे अंडर पास की सड़क का पुनर्निर्माण अति शीघ्र कराया जाए एवं साथ ही यह भी जांच कराई जाए की किस अभियंता की देखरेख में इस सड़क का निर्माण कराया गया था। जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

खंडेलवाल के पत्र पर रेलवे बोर्ड के द्वारा संज्ञान लेते हुए इसे आवश्यक कार्रवाई हेतु अमित कुमार, एडिशनल डिवीजनल रेल प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल धनबाद के पास आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आसिफ हसन, उप सचिव, कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पास भेज दिया गया है।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top