1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के लिए जयराम पांच जून को राजभवन के समक्ष गरजेंगे

Advertisements

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के लिए जयराम पांच जून को राजभवन के समक्ष गरजेंगे

जेएलकेएम का खतियानी पदयात्रा गिरिडीह पहुंचा, राजभवन पर प्रदर्शन के लिए जुटा रहा जनसमर्थन्

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के द्वारा विगत 15 मई से जारी खतियानी पदयात्रा रविवार की देर शाम गिरिडीह पहुंचा। यह पदयात्रा सूबे की उप राजधानी दुमका से जारी हुई थी और अपने कार्यक्रम के पांचवें दिन सोमवार को गिरिडीह से रांची के लिए प्रस्थान कर गई।

पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष अमित मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा झारखंड के लोगों को उनका हक और पहचान दिलाने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य 1932 के खतियान को आधार मानते हुए झारखंड में स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति लागू करना है।

मांगें

अमित मंडल ने कहा कि झारखंडियों को सौ प्रतिशत रोजगार देने के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों में झारखंडियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके अलावा, जाति आधारित जनगणना और आदिवासी अधिकारों के लिए भी पार्टी ने आवाज उठाई। जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि झारखण्ड में 1932 आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति सहित कई मांगों को लेकर पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इन मांगों में शामिल हैं

– गैर मजरूआ जमीन को जमाबंदी का दर्जा देना

– पेसा कानून लागू करना

– राज्य से पलायन कर रहे मजदूरों को राज्य में रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करना

– शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाना

– विस्थापित हुए राज्य वासियों को अविलंब मुआवजा दिलवाना

आगामी कार्यक्रम

नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि आगामी पांच जून को रांची स्थित राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय है। कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।

पदयात्रा में उपस्थित नेता

खतियानी पदयात्रा कार्यक्रम में जेएलकेएम के केन्द्रीय महामंत्री सिकंदर आलम, अर्जुन पंडित, देवघर जिला सचिव रणधीर यादव, गोड्डा के जियाउल खान, राहुल कुमार, देवघर के मुकेश सिंह, जमुआ के छोटू यादव, पालजोरी के सुभाष मंडल, माथुर मंडल, संदीप मंडल, जियाउल हक, सुभाष यादव, अशोक यादव, गिरिडीह अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष छोटू राइन, संदीप मल्लाह, संदीप कुमार, संदीप मंडल समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top