
14 फेरे लगाएगी आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन मेला अवधी के दौरान यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेगी।
गाड़ी संख्या 03527 आसनसोल – गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 10 अगस्त (14 ट्रिप) प्रतिदिन 21:00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 11 अगस्त तक (14 ट्रिप) प्रतिदिन 13:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 12 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) कोच होंगे।
बता दें कि गाड़ी संख्या 03553/03554 आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (28 जुलाई को/से होने वाली यात्रा आसनसोल से रवाना होगी और 29 जुलाई को/से होने वाली यात्रा दानापुर से रवाना होगी) की शेष यात्राएं रद मानी जाएंगी।