101कलशयात्रा के साथ श्रीमदभागवतकथा का शुभारंभ, क्षेत्र में भक्तिमय माहौल

Advertisements

101कलशयात्रा के साथ श्रीमदभागवतकथा का शुभारंभ, क्षेत्र में भक्तिमय माहौल

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : पूर्वी टुंडी के शंकरडीह मोड़ स्थित काली मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमदभागवत कथा को लेकर रविवार को रघुनाथपुर शिव मंदिर तालाब से पूजा अर्चना के बाद कलशयात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में 101 कन्याओं ने मंत्रोच्चारण के बाद पवित्र जल भरकर यात्रा शुरू की। ढोल-नगाड़े के साथ निकली कलशयात्रा में जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

कलशयात्रा में शंकरडीह, बलारडीह, लटानी, बड़बाद, टेसराटांड़, मोहलीडीह, हलकट्टा, फतेहपुर, केसीडीह, घोषालडीह, पाण्डुवा समेत दर्जनों गांवों के श्रद्धालु शामिल थे। सभी श्रद्धालु श्रद्धा भाव से इस यात्रा में सहभागी बने और संकीर्तन करते हुए मंदिर तक पहुंचे।

यह श्रीमदभागवत कथा एक सप्ताह तक चलेगी, और इसका समापन 22 मार्च को होगा। कथा का वाचन कथावाचक संजीत कृष्ण शरण द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने इस धार्मिक कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए श्रद्धालुओं को धार्मिक उपदेश दिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top