यूनानी मेडिकल कॉलेज गिरिडीह में योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न, 29 प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

Advertisements

यूनानी मेडिकल कॉलेज गिरिडीह में योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न, 29 प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गिरिडीह में दो दिवसीय योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हुआ। यह शिविर राष्ट्रीय आयुष मिशन, झारखंड के तहत जिला आयुष समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग के माध्यम से रोगों के उपचार हेतु प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों को तैयार करना था।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को डीएमओ डॉ. गुलाम मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ था और आज मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में भारत स्वाभिमान गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह द्वारा प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों, नियमों एवं स्वास्थ्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।

शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को “पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट” प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में आयुष विभाग के कृष्णमुरारी राय और गणेश कुमार यादव की अहम भूमिका रही।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रमुख प्रतिभागियों में अजय प्रसाद, पंकज ठाकुर, अरुण रजक, सोनी शाह, रूपम श्रीवास्तव, पुष्पा शक्ति, नवनीत उपाध्याय, आनंद कुमार वर्मा, आशीष प्रशांत, अमर प्रशांत, विजय प्रसाद, कविता कुमारी, उमेश कुमार वर्मा एवं दीपू कुमार आदि शामिल थे।

यह प्रशिक्षण शिविर न केवल प्रतिभागियों के लिए लाभकारी रहा, बल्कि इसके माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग चिकित्सा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top