यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस ने गिरिडीह में किया प्रदर्शन

Advertisements

 

यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस ने गिरिडीह में किया प्रदर्शन

पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग
यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार शाम को जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह मुख्य शाखा के समक्ष पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर किया। बैंक कर्मियों ने गगनभेदी नारों के साथ प्रदर्शन किया। जिसमें महिला बैंक कर्मियों की भी सहभागिता रही।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह जग जाहिर है कि पांच दिवसीय सप्ताह हमारे देश के अंतर्गत रिजर्व बैंक नाबार्ड, सेबी-स्टॉक एक्सचेंज, बीमा कॉरपोरेट सेक्टर बहुराष्ट्रीय कंपनियां, आईटी सेक्टर-टीसीएस इंफोंसिस विप्रो आदि, सार्वजनिक क्षेत्र के ओएनजीसी, बीपीसीएल सरकारी मंत्रालय, न्यायालय आदि में पांच दिवसीय साप्ताहिक सप्ताह का प्रावधान है। मात्र वाणिज्यिक बैंकों में इसका प्रावधान नहीं है। यह बैंक कर्मचारियों के साथ पूर्णता अनुचित है और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग के संदर्भ में इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की आपसी सहमति एवं सुझाव के बावजूद आज तक इसे लागू नहीं किया गया है, यह अति चिंता का विषय है। पिछले 20 महीने के बीच में लगभग 10-11 रि-शिडूयल इश्यू पर वार्ता हुई, लेकिन इंडियन बैंक एसोसिएशन का एकमात्र जवाब है कि मामला केंद्र सरकार के पास लंबित है।
वक्ताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारी न्यायिक मांगों को लेकर तत्काल निष्पादन करने की पहल करें, अन्यथा आनेवाले दिनों में और भी तीव्र आंदोलन होगा। यही हालत रहे तो हम तमाम कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी। प्रदर्शन में पवन कुमार बरनवाल, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, देवराज आनंद, अजय कुमार, अंजली कुमारी मेघा, कुंदन कुमार, सीताराम, विनीत विशाल, संध्या कर सिंह, शिवलाल मुर्मू, भारती हंसदा, आशीष कुमार, अर्जुन राम, वसीम अकरम अंसारी, ऋषि विवेक आदि शामिल रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top