योगासना प्रतियोगिता में उभरती प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

Advertisements

योगासना प्रतियोगिता में उभरती प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय सब जूनियर/जूनियर योगासना प्रतियोगिता का आयोजन राज इंटरप्राइजेज के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मुक्ता मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला प्राचीन भारतीय अभ्यास है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है।
जिला फिट इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है। वहीं डी.डी. भंडारी ने सुझाव दिया कि योग को जिले के सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से विकसित किया जाए ताकि स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण हो।
योगासना संघ के जिला सचिव दीपक रजक ने बताया कि जिले में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें मंच और निखार की आवश्यकता है। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सभी चयनित खिलाड़ियों को विशेष कैंप के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
विजेताओं का चयन
सब जूनियर वर्ग (बालक): प्रथम – दीप्तान घोष, द्वितीय – पीयूष रजक
बालिका वर्ग: प्रथम – नीताश्री माजी, द्वितीय – रिद्धिमा भारती
अंडर 12 वर्ग: केशव रवानी चयनित
मौके पर मलय बैनर्जी, निमाय मंडल, अशोक मंडल, राजेश शर्मा, संजय रवानी, बैजनाथ पंडित, शाहिब मंडल, विष्णु सेन, प्रकाश रजक, अरुण घोष, बुद्धदेव एवं सरोज यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top