


व्यापारियों से मिली विधायक रागिनी
घटना पर जताया रोष, डीसी से मिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
डीजे न्यूज, धनबाद: रविवार रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि बाजार में तेल व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग एवं लाखों की लूट की घटना के विरोध में व्यापारी समाज सोमवार को धरना पर बैठ गए। इधर व्यापारी श्याम पर हुए हमला की जानकारी पाकर झरिया विधायक रागिनी सिंह घटनास्थल पर पहुंची।
विधायक रागिनी ने धरना पर बैठे व्यापारियों से मिलकर घटना की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। उन्होंने व्यापारियों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि वो सदैव उनके साथ खड़ी है और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और वेनिस मामले को सदन में भी उठाएंगी।
उन्होंने उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात कर मामले में अति शीघ्र कार्यवाही कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी की मांग की। उपायुक्त ने जल्द ही अपराधियों के पकड़े जाने का भरोसा दिलाया।
विधायक रागिनी सिंह ने घटना में घायल तेल व्यवसायी श्याम भीमसरीया से असर्फी अस्पताल में मुलाकात की व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः अपने कार्य एवं परिवार के बीच लौटने की कामना की।