वर्ष प्रतिपदा उत्सव में आरएसएस नगर भ्रमण व शोभायात्रा निकालेगा 

Advertisements

वर्ष प्रतिपदा उत्सव में आरएसएस नगर भ्रमण व शोभायात्रा निकालेगा 

डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को नववर्ष की शुरुआत होती है। इस वर्ष 30 मार्च को विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ होगा। इसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरिया खंड द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ठाकुरबाड़ी में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

नगर भ्रमण व भगवा ध्वज लगाने का निर्णय

बैठक में तय किया गया कि नए वर्ष के स्वागत के लिए नगर में वाल लेखन अभियान चलाया जाएगा और व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सनातनी भाइयों को नववर्ष की बधाई दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक घर में भगवा ध्वज फहराने तथा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह नववर्ष की शुभकामना वाले फ्लेक्स लगाने का निर्णय लिया गया।

30 मार्च को नगर भ्रमण व दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम

वर्ष प्रतिपदा उत्सव को भव्य बनाने के लिए 30 मार्च को नगर भ्रमण सह शोभा यात्रा निकालने पर सहमति बनी। इसके अलावा, वासंती दुर्गा पूजा के कलश स्थापना के संध्या वेला में विभिन्न चौराहों पर दीप प्रज्ज्वलन का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में शामिल स्वयंसेवक

इस अवसर पर खंड कार्यवाह आशीष तर्वे, व्यवस्था प्रमुख सोनू कुमार वर्णवाल, उमेश कुमार, रोहित रविदास, भीमसेन मोदी, अजीत मोदी, शिवनंदन मोदी, सुधीर मोदी, नितेश कुमार, सचिन पंडित, रिशु मोदी, इंद्रजीत शर्मा, संजय प्रसाद, धीरज आर्य, विवेक कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial