विस्थापित मजदूरों के हक अधिकार के लिए होगी आर पार की लड़ाई – संजय सिंह

Advertisements

विस्थापित मजदूरों के हक अधिकार के लिए होगी आर पार की लड़ाई – संजय सिंह

गिरिडीह में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की अहम बैठक पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विस्थापितों और मजदूरों के हक के लिए आर पार की लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि ओपेन कास्ट माइंस चालू होने वाला है इसमें सीसीएल प्रबंधन 64 विस्थापित परिवारों को सबसे पहले नौकरी दे। विस्थापितों को हक अधिकार नहीं मिला तो झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कोलियरी ठप कर देगी। यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष दिलीप मंडल ने कहा कि विस्थापित परिवार वर्षों से अपने हक अधिकार के लिए संघर्षरत है लेकिन आज तक उन लोगों को न्याय नहीं मिला। झामुमो के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक को यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साव, तेजलाल मंडल, जगत पासवान, राकेश महतो, भैरव वर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में दर्जनों मजदूर नेता मौजूद थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top