
विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित
डीजे न्यूज, चंदनकियारी, बोकारो : विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडों के 90 शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सदर अस्पताल, बोकारो के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहरा भी उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने सभी शिक्षकों को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व और मौखिक स्वच्छता की अनदेखी से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च से 20 अप्रैल 2025 तक अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि वे अपने विद्यालयों में बच्चों और उनके अभिभावकों को इस विषय में जागरूक करें। यदि किसी बच्चे को मुंह से संबंधित कोई समस्या हो तो उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बोकारो जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दंत चिकित्सक उपलब्ध हैं, जिसका लाभ उठाया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. निकेत चौधरी ने शिक्षकों को बताया कि यदि किसी व्यक्ति के मुंह में तीन सप्ताह से अधिक समय तक छाले बने रहें, गाल में गांठ हो, मसूड़ों में सफेद दाग दिखें, खाने या निगलने में कठिनाई हो, आवाज में बदलाव आए या अचानक वजन कम होने लगे, तो बिना देर किए दंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
मौखिक स्वच्छता के लिए जागरूकता जरूरी
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहरा ने शिक्षकों को “एक खुश मुंह, एक खुश दिमाग” थीम पर शपथ दिलाई, जिसमें सभी को मौखिक स्वच्छता बनाए रखने और इस बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया गया।
जिला परामर्शी मोहम्मद असलम