



विद्यार्थियों में नवाचार की सोच को मजबूत बनाता है मंच: प्रो. पंकज

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC 8.0), बीआइटी सिंदरी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नवाचार महोत्सव आइडिया ट्राइब के प्रथम दिन मंगलवार का सत्र रचनात्मकता, तकनीकी दृष्टिकोण और सामाजिक समस्याओं पर आधारित समाधान प्रस्तुतियों के साथ हुआ। बीआइटी सिंदरी, आरवीएस जमशेदपुर , जीइसी बोकारो, गोड्डा, कोडरमा, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक धनबाद तथा अन्य तकनीकी संस्थानों से चयनित टीमों ने अपने नवाचारी विचार विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर सिंदरी के निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज राय ने कहा कि ऐसे राज्य स्तरीय मंच विद्यार्थियों में नवाचार की सोच को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि “आइडिया ट्राइब” जैसे आयोजन युवाओं को वास्तविक समस्याओं से जुड़ने और समाज के लिए सार्थक समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं।
IIC 8.0 के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. (डॉ.) प्रकाश कुमार ने कहा कि आइडिया ट्राइब कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल युवा नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करना है, बल्कि ट्राइब समुदाय में भविष्य के उद्यमियों का निर्माण करना और झारखंड के संपूर्ण स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना भी है।
मुख्य अतिथि हरेंद्र सिंह, सीईओ, असर्फी हॉस्पिटल, ने कहा कि नवाचार तभी सार्थक होता है जब वह समाज और समुदाय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए। उन्होंने प्रतिभागियों और आयोजनकर्ताओं को शुभ कामनाएं दी ।
विशिष्ट अतिथि अर्पणा रावल, उद्यमी (ESG & Consulting), ने प्रतिभागियों को बताया कि मूल्यांकन में स्पष्टता, व्यवहारिकता और सामाजिक प्रभाव जैसे मानदंडों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी सरलता और स्थानीय आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।
प्रथम दिवस की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन एक विशिष्ट निर्णायक मंडली प्रो. (डॉ.) प्रकाश कुमार, अर्पणा रावल, रवि रंजन सिंह (स्टार्टअप झारखंड), देबाशीष चटर्जी (सीनियर मैनेजर—टेक्निकल्स, TEXMiN हब, IIT ISM धनबाद), सुमित कुमार (डायरेक्टर एवं CEO, VISAPEN), सुजीत श्रीवास्तव (असिस्टेंट डायरेक्टर, MSME धनबाद), डॉ. जनार्दन प्रसाद (पूर्व छात्र, BIT सिंदरी), प्रो. एस. सी. दत्ता (वाइस प्रेसिडेंट, IIC 8.0), प्रो. विजय कुमार बेसरा (R&D ऑफिसर, IIC 8.0), प्रो. मुकेश चंद्र (इनोवेशन कोऑर्डिनेटर, IIC 8.0) तथा राजेन दासगुप्ता (एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, TEXMiN हब, IIT ISM धनबाद) द्वारा किया गया।
दिनभर प्रतिभागी टीमों ने स्वास्थ्य, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन, ग्रामीण विकास, सततता और राज्य-विशिष्ट समस्याओं से जुड़े अनेक नवाचारी विचार प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में प्रतिभागियों की विषय-ज्ञान की समझ और समाज में प्रभावकारी बदलाव लाने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
पहले दिन की सफल पूर्णता के साथ आइडिया ट्राइब प्रतियोगिता अब दूसरे और अंतिम दिन की ओर बढ़ रही है, जिसमें शेष प्रस्तुतियां होंगी और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। यह आयोजन झारखंड में नवाचार, उद्यमिता और युवा-नेतृत्व वाली समस्या-समाधान क्षमता को प्रोत्साहित करने में बीआइटी सिंदरी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
