

विद्यालयों में 16 सितंबर से छात्रों को दी जाएगी कृमि मुक्ति दवा, 19 सितंबर को होगा मॉप-अप दिवस
डीजे न्यूज, धनबाद : जिले के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 सितंबर से कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम प्राथमिक से लेकर +2 विद्यालयों तक आयोजित होगा। इसके तहत छात्रों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी।
कृमि मुक्ति दिवस के बाद 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस रखा गया है, ताकि जिन बच्चों को 16 सितंबर को दवा नहीं मिल पाई, उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। कुछ प्रखंडों में मॉप-अप दिवस 20 सितंबर तक भी चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि मार्गदर्शिका के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें।
