
विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन को लेकर हंगामा, बैठक स्थगित
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : राजकीय बुनियादी प्लस टू उच्च विद्यालय, परसबनिया में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन के लिए आयोजित बैठक में हंगामा हो जाने के कारण समिति का चुनाव नहीं हो सका। स्थिति को देखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया।
बलियापुर बीआरसी कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में पहुंचे संजय कुमार महतो ने बताया कि गांव के प्रत्येक टोला से समिति के लिए सदस्य चयन की प्रक्रिया चल रही थी, तभी कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा।
संजय कुमार महतो ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव के लिए अगली बैठक की तिथि बाद में तय की जाएगी। इस बैठक में क्षेत्र के मुखिया राजा राम रजक, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के. सिन्हा समेत गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि समिति के गठन को लेकर विभिन्न टोला से अपने-अपने प्रतिनिधि चुनने को लेकर विवाद हुआ, जिससे बैठक में अव्यवस्था फैल गई।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुनः बैठक आयोजित कर समिति का गठन पूरा किया जाएगा।