विद्यालय एक बगीचे के समान है, जहां शिक्षक माली और छात्र-छात्राएं फूल होते हैं : शकील अहमद

Advertisements

विद्यालय एक बगीचे के समान है, जहां शिक्षक माली और छात्र-छात्राएं फूल होते हैं : शकील अहमद

राजकीय मध्य विद्यालय बड़ेपुर में विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

डीजे न्यूज, पलामू : राजकीय मध्य विद्यालय, बड़ेपुर में शुक्रवार को विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय विज्ञान शिक्षक शकील अहमद को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए बड़ेपुर पंचायत के मुखिया पति एवं समाजसेवी प्रशांत कुमार सिंह और उप मुखिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में प्रशांत कुमार सिंह ने कहा, “एक सच्चे और समर्पित शिक्षक की छाप उनके विद्यार्थियों पर हमेशा बनी रहती है। यह देखना सुखद है कि विद्यालय के पूर्व छात्र भी अपने प्रिय शिक्षक के सम्मान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।”

शिक्षक शकील अहमद ने अपने विदाई भाषण में कहा कि

विद्यालय एक बगीचे के समान है, जहां शिक्षक माली और छात्र-छात्राएं फूल होते हैं। जिस प्रकार हम इन फूलों की देखभाल करेंगे, उसी तरह वे भी समाज में अपनी सुगंध बिखेरेंगे। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि विद्यालय में सीखने और सिखाने का बेहतर माहौल बना रहे, जिससे विद्यार्थी जिज्ञासु और उत्साही बनें।”

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवनंदन राम, विज्ञान शिक्षक मोहम्मद मोबीन, शिक्षिका पुष्पाणी कुमारी, शिक्षक मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हरीश कुमार, कंप्यूटर शिक्षक मनीष कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक जीवनंदन राम ने शकील अहमद जी के स्वस्थ, सुखद और समृद्ध जीवन की मंगलकामना करते हुए सभी अतिथियों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया। पूरे विद्यालय परिसर में विदाई समारोह के दौरान भावुक एवं सम्मानजनक वातावरण देखने को मिला।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top