Advertisements

विधायक रागिनी ने नया मोटर पंप लगाकर जलापूर्ति करने का निर्देश जीएम को दिया
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
भौरा 19 नंबर के नागरिक शुक्रवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह से मिले। नागरिकों ने भौंरा 19 नंबर में पूर्व से चल रही जलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ने की जानकारी देते हुए विधायक को बताया कि खदान में चाल गिरने से मोटर दब गया और करीब 40 हजार लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या से अवगत होने के बाद विधायक रागिनी ने तत्काल बीसीसीएल के जीएम को फोन पर बात की और पोखरिया में नया मोटर लगाने एवं नया कनेक्शन देकर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया।