

























































विधायक ने किया उत्पादों के विक्रय का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: जीएसटी बचत उत्सव के तहत धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को धनबाद के कई दुकानों में जाकर नए जीएसटी से घटे उत्पादों के लागू होने की जानकारी ली।
विधायक ने उपभोक्ताओं को नई जीएसटी पर उत्पादों के विक्रय का ऑन स्पॉट निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के जुलाई माह में जीएसटी प्रणाली लागू होने के 8 वर्ष बाद अप्रत्यक्ष कर में सबसे बड़ा बदलाव हो गया है।
नवरात्रि के पहले दिन से यानी कलश स्थापना से ही सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के लिए जीएसटी सुधार लागू हो गए । इसके साथ ही देश में बचत उत्सव शुरू हो चुका है। इससे लोगों की बचत बढ़ेगी और वह अपनी पसंद की चीजे ज्यादा आसानी से खरीद सकेंगे। देश के हर तबके गरीब, मध्यम वर्ग, नए मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं , दुकानदार , व्यापारी, उद्यमी सभी को इस बचत उत्सव का फायदा होगा। विधायक ने सरायढेला एवं अन्य बाजारों में घूम-घूम कर दुकानदारों एवं आम उपभोक्ताओं से भी बातचीत की। उन्होंने टैक्स में जो संशोधन हुआ है वह उपभोक्ताओं तक पहुंचे और सभी को स्वदेशी उत्पाद बेचने का आग्रह भी किया।
मौके पर भाजपा महानगर के जिला महामंत्री मानस प्रसून ,मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, निर्मल प्रधान, अमित विशाल सिन्हा, मुकेश सिंह, हर्ष सिंह, संतोष सिंह, उमेश सिंह, दीपक सिंह आदि थे।




