विधायक मथुरा के अनुज बसंत महतो 27 श्रद्धालुओं के साथ अमरनाथ यात्रा पर रवाना

Advertisements

विधायक मथुरा के अनुज बसंत महतो 27 श्रद्धालुओं के साथ अमरनाथ यात्रा पर रवाना

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में इस बार टुंडी से एक विशेष जत्था शामिल हुआ है। क्षेत्र के विधायक मथुरा महतो के छोटे भाई व झामुमो नेता बसंत कुमार महतो शनिवार को 27 श्रद्धालुओं के साथ पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए।

यात्रा पर निकलने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से सुख-शांति और मंगलमय यात्रा की कामना की। इस मौके पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में गहरी श्रद्धा और उत्साह देखा गया।

जत्थे में बसंत कुमार महतो के अलावा रामानंद राम, बालेश्वर महतो, कमला कांत पाण्डेय, अखिलेश कुमार, गोपाल महतो, शिव पूजन, अमला देवी, प्रीति देवी, हर्ष कुमार, ईशा कुमारी सहित कुल 27 श्रद्धालु शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को मंगलकामनाएं दीं और उनके सकुशल लौटने की प्रार्थना की। बताया गया कि जत्था पहले जम्मू पहुंचेगा और वहां से पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगा।

यह यात्रा धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक मानी जा रही है, जिसमें क्षेत्र के लोगों की सहभागिता भी प्रेरणादायक रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top