विधानसभा में विधायक सुखराम उरांव ने उठाया कराईकेला आहार बांध के जीर्णोद्धार का मुद्दा

Advertisements

विधानसभा में विधायक सुखराम उरांव ने उठाया कराईकेला आहार बांध के जीर्णोद्धार का मुद्दा

डीजे न्‍यूज, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम: चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड स्थित कराईकेला आहार बांध के जीर्णोद्धार और गहरीकरण का मुद्दा गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधानसभा में जोर-शोर से उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या कराईकेला तालाब के जीर्णोद्धार और गहरीकरण को लेकर कोई योजना बनाई गई है? यदि हां, तो कब तक इसे पूरा किया जाएगा, और यदि नहीं, तो इसके पीछे क्या कारण है?

 

कृषि और पर्यटन दोनों के लिए अहम है कराईकेला आहार बांध

 

विधायक ने सदन में बताया कि कराईकेला में 70 एकड़ में फैला यह विशाल आहार बांध लंबे समय से अवहेलना का शिकार है। समय-समय पर गहरीकरण न होने से यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। इस तालाब पर हजारों किसान आश्रित हैं, और इससे चक्रधरपुर प्रखंड तक कृषि कार्य संचालित होता है।

 

उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस तालाब का जीर्णोद्धार कराती है, तो किसान सालभर सिंचाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बांध में मछली पालन भी होता है, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिलता है।

 

सरकार ने जीर्णोद्धार के लिए दिया आश्वासन

 

संबंधित विभाग के मंत्री ने विधायक के सवाल के जवाब में कहा कि योजना के सर्वेक्षण, बजटीय प्रावधान और निधि की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्षों में कराईकेला आहार बांध का जीर्णोद्धार और गहरीकरण कार्य कराया जाएगा।

 

धार्मिक आस्था का केंद्र भी है कराईकेला बांध परिसर

 

यह आहार बांध केवल कृषि और सिंचाई का साधन ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। यहां माँ पाउड़ी देवी, बजरंगबली, गणेश बाबा और बाबा भोलेनाथ के मंदिर स्थित हैं, जहां वर्षभर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।

 

ग्रामीणों को होगा बहुपक्षीय लाभ

 

विधायक ने कहा कि इस तालाब का जीर्णोद्धार होने से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन स्थल के रूप में यह क्षेत्र विकसित होगा। इससे ग्रामीणों को आर्थिक और सामाजिक दोनों रूपों में लाभ मिलेगा।

 

जनता ने की जल्द कार्यवाही की मांग

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि कराईकेला आहार बांध की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वे चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इसके पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करे ताकि सिंचाई सुविधा में सुधार हो और क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top