विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने की प्रजापति समाज की घोर उपेक्षा : योगेश्वर महतो बाटुल

Advertisements

विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने की प्रजापति समाज की घोर उपेक्षा : योगेश्वर महतो बाटुल

 

किसी भी दल ने किसी प्रजापति नेता को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था, राजनीति में भागीदारी के लिए प्रजापति कुम्हार समाज संघर्ष करेगा

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : झारखंड प्रदेश कुम्हार प्रजापति महासंघ धनबाद जिला इकाई का सम्मेलन रविवार को पाथरखूनी, देवली में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश संरक्षक पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि राजनीति में भागीदारी के लिए प्रजापति कुम्हार समाज संघर्ष करेगा। पूरे समाज को एकजुट होना होगा। विगत विधानसभा चुनाव में पूरे झारखंड में प्रजापति समाज की घोर उपेक्षा हुई थी। किसी भी दल ने किसी प्रजापति नेता को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था। कहा कि अगला विधानसभा चुनाव लड़े या ना लड़े पर अब 1980 के दौर की तरह वे पूरे झारखंड में संगठन को सशक्त करेंगे, ताकि आने वाले समय में युवा पीढ़ी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके और समाज की प्रगति हो सके। प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति एवं महामंत्री ईश्वर प्रजापति ने कहा कि समाज की एकजुट से ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा। जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार ने कहा कि झारखंड में 37 लाख कुम्हार हैं। पर राजनीतिक चेतना का अभाव है।

धनबाद जिला में संगठन का लगातार विस्तार किया जा रहा है। महिलाओं को भी जोड़ा जा रहा है। प्रखंड स्तरीय संगठन बनने के बाद अब पंचायत स्तरीय संगठन बन रहा है । संचालन अर्जुन पंडित एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ पाल ने किया। जिला संरक्षक रामपद कुंभकार एवं प्रयाग कुंभकार, संजय पंडित, हरदेव प्रसाद, दीपक पंडित, योगेश्वर पंडित, हरेराम पंडित, बसंत पंडित, महिला मोर्चा की बबीता रानी, ऊषा पंडित, पप्पू पंडित, श्यामापद कुंभकार, अशोक कुमार, बलराम कुंभकार, अवध किशोर कुंभकार, माथुर कुंभकार, सीताराम कुंभकार, जितेंद्र पंडित, धनेश्वर कुमार आदि ने माटी कला बोर्ड से सभी को जोड़ने व समाज के सभी क्षेत्रों में कुम्हार की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षित होने की अपील की। सम्मेलन में डीसीएलआर सुनील कुमार, सहायक नगर आयुक्त गोपेश कुमार, कोल इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर विक्रम कुमार सौरभ तथा अभियंता राजीव कुमार को सम्मानित किया गया। सुदाम कुंभकार, कैलाश पंडित, धनेश्वर कुमार, महेंद्र प्रसाद, बलराम कुंभकार , तुलसी कुमार, विक्रम कुमार सौरभ, आनंद कुमार, निरोध कुमार, नारू कुमार, शिवदास कुंभकार, निर्मल कुंभकार, परेश कुमार, यशवीर कुमार, मनोज पंडित समेत दर्जनों लोग शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top