

























































मृतक का फाइल फोटो

वीडियो काॅलिंग पर बात करते-करते फंदे से लटक गया युवक
ससुरालवालों से कर रहा था बात, कपुरिया ओपी क्षेत्र के बांसकपुरिया का मामला
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): ससुरालवालों से वीडियो काॅलिंग पर बात करते-करते एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना कपुरिया ओपी क्षेत्र के बांसकपुरिया की है। बांसकपुरिया निवासी 35 वर्षीय दिनेश रजवार ने सोमवार रात यह कदम उठाया है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतक की पत्नी मायके में थी, जबकि घर के अन्य सदस्य शादी समारोह में भाग लेने डुमरा गए थे।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मोहल्ले वालों की भीड़ वहां जुट ग ई। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर दिनेश पाइप में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। सूचना पाकर मृत दिनेश के भाई राजेश रजवार भी डुमरा से बांसकपुरिया पहुंचे। उसकी मौजूदगी में पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने तहकीकात करने के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
मृत दिनेश ठेकेदार के अधीन वाल्व ऑपरेटर (पानी खोलने) का काम करता था। लोगों के मुताबिक वीडियो काॅलिंग पर बात करने के दौरान दिनेश को फंदे से लटकने की कोशिश करता देख उसके साला ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इधर दिनेश की पत्नी ने मोहल्ले वालों को भी फोन पर जानकारी दी। पुलिस और मोहल्ले वाले जब दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तब तक तक दिनेश की सांसें थम चुकी थी।
मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। एक बच्चा पांच वर्ष का तो दूसरा तीन वर्ष का है।



