Advertisements

वाणिज्य विभाग के कर्मी ने घर से भागे दो बच्चों को आरपीएफ को सौंपा
डीजे न्यूज, धनबाद:
रांची- मदार एक्सप्रेस में कार्यरत वाणिज्य विभाग के टिकट जांच कर्मी रोशन कुमार ने मंगलवार को घर से भागे हुए दो बच्चों को चोपन रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। उन्होंने बच्चों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। परिजनों ने टिकट जांच कर्मी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को उनके संरक्षण में रखने का आग्रह किया। इस पर कर्मी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि बच्चे चोपन आरपीएफ थाना में सुरक्षित है। उनका यह संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य काफी सराहनीय है तथा अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।