
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर पंप खराब, तीसरे दिन भी बलियापुर के 41 गांवों में जलापूर्ति ठप
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : शीतलपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के फेस-1 का मोटर पंप खराब हो जाने के कारण बलियापुर प्रखंड के 41 गांवों में लगातार तीसरे दिन भी जलापूर्ति ठप रही। पानी की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि बलियापुर की मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फेस-1 के तहत शीतलपुर, बाघमारा, दूधिया, ब्राह्मणडीहा, आमझर सहित 41 गांवों में जलापूर्ति की जाती है। लेकिन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के मोटर पंप के खराब होने से जल मीनारों में जल भराव नहीं हो सका, जिससे इन गांवों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई।
जल्द बहाल होगी जलापूर्ति
इस संबंध में पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर लखीराम माझी ने बताया कि मोटर पंप को मरम्मति के लिए भेजा गया है। मोटर ठीक होते ही जलापूर्ति का कार्य पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
इधर, लोगों ने प्रशासन से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।