वृद्धा ने की जमीन पर दखल नहीं देने की शिकायत

Advertisements

वृद्धा ने की जमीन पर दखल नहीं देने की शिकायत

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में मुनीडीह की एक वृद्ध महिला ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने टुंडी के बेहरा मौजा में चार डिसमिल जमीन खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री कराकर अपने नाम से म्यूटेशन भी कराया। अंचल कार्यालय के अमीन ने जमीन की मापी कर सीमांकन भी कर दिया। इसके बाद जब वह जमीन पर दखल लेने गई तो विक्रेताओं ने उन्हें दखल करने नहीं दिया साथ ही बाउंड्री वॉल बनाने से भी रोक दिया। उनको डरा धमका कर वहां से भगा दिया। महिला ने उपायुक्त से जमीन पर दखल दिलाने और विक्रेताओं के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी टुंडी को जांच करने का निर्देश दिया। एक अन्य बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है। कुछ लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में आवेदन देकर फर्जी कागजातों को रद कराया, परंतु पंजी 2 से फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं हटा है। इसके बदौलत वह व्यक्ति औने पौने दाम में जमीन बेचने का प्रयास कर रहा है। बुजुर्ग महिला ने पंजी 2 से फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का नाम हटाने की गुहार लगाई। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

वहीं तोपचांची की एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें सरकार द्वारा अनुदानित भूमि मिली है। भूमि की मापी कराने के लिए तोपचांची अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सारी प्रक्रिया पूरी की है। बावजूद इसके तोपचांची अंचल कार्यालय द्वारा भूमि की मापी नहीं की जा रही है। जबकि टुंडी के मनियाडीह से आए व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि राजस्व कर्मचारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी द्वारा अनुशंसा करने के बाद भी वहां के कुछ दबंग भूमि की मापी करने में बाधा उत्पन्न कर रहे है। दबंगों द्वारा बांस गाड़कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जनता दरबार में पाण्डरपाला की महिला ने छोटे पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा लड़ाई – झगड़ा, गाली – गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत की। इसके अलावा जनता दरबार में विभिन्न तरह की अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial