
उत्तरी छोटानागपुर में शिक्षकों के लिए एक मई से शुरू होगा अनिवार्य ऑनलाइन प्रशिक्षण
50 घंटे का होगा कुल सत्र
डीजे न्यूज, हजारीबाग : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्देशों के आलोक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के शिक्षकों के लिए 50 घंटे के सतत पेशेवर विकास (CPD)प्रशिक्षण की शुरुआत एक मई से होने जा रही है। यह प्रशिक्षण J-Guruji App के माध्यम से ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अवधि 31 मई तक निर्धारित की गई है।
झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन (भा.प्र.से.) द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन स्तरों में संचालित होगा — 24 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण, 6 घंटे का डायट स्तर पर गैर-आवासीय प्रशिक्षण, और 20 घंटे का विषय आधारित आवासीय प्रशिक्षण।
ऑनलाइन प्रशिक्षण Pedagogy, NEP 2020, Classroom Management जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक विषयों पर केंद्रित होगा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए अनिवार्य होगा। वहीं, डायट और जेसीईआरटी के माध्यम से ऑफलाइन प्रशिक्षण शिक्षकों की जरूरतों के आकलन के आधार पर आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिक्षकों को J-Guruji App से ऑटो जनरेटेड प्रमाण-पत्र मिलेगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और शिक्षा अधीक्षकों को प्रशिक्षण की निगरानी और समय पर शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।
निदेशक ने कहा है कि यह पहल शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ने और कक्षा-कक्ष की गुणवत्ता को सुधारने में सहायक सिद्ध होगी।