Advertisements


























































उत्पादन और विभागीय पैच चलाने पर जोर

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): कोयला इस्पात मजदूर पंचायत की टीम ने शुक्रवार को लोदना क्षेत्र के नए जीएम अनिल कुमार सिन्हा का स्वागत किया। यूनियन के केंद्रीय सचिव सह लोदना क्षेत्रीय सचिव बिहारी लाल चौहान के नेतृत्व पहुंची टीम ने उत्पादन बढ़ाने और विभागीय पैच चलाने पर जोर दिया। मौके पर बिहारी लाल चौहान, केंद्रीय सदस्य विनोद कुमार पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष मुनीलाल राम, जयरामपुर शाखा सचिव मोहम्मद शहादत हुसैन, ऑटो गैरेज के शाखा सचिव एनुल हसन, शिवनंदन दास, ओमप्रकाश रविदास, मनोज पासवान आनंदलाल रजवार, मोहम्मद मुस्तकीम, अवध किशोर पासवान, मनोज कुमार सोरेन, पिंटू तुरी आदि थे।



