
उपायुक्त की पहल पर होनहार गरीब छात्रा का कॉलेज में हुआ नामांकन
डीजे न्यूज, धनबाद:
उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर एक होनहार गरीब छात्रा का कॉलेज में एडमिशन हो गया।
दरअसल, बलियापुर के बाघमारा हरिजन बस्ती स्थित दोनीडीह टोला की रहने वाली तुलसी कुमारी ने बीते शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त को आवेदन देकर प्रार्थना की थी कि उनके माता-पिता दोनों शारीरिक रूप से दिव्यांग है। घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।
छात्रा ने उपायुक्त को बताया कि वह इंटर पास है। आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए बलियापुर के बी.बी.एम. कॉलेज में नामांकन करवाना चाहती है। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण माता-पिता आगे पढ़ाने में सक्षम नहीं है।
उपायुक्त ने छात्रा का कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने गरीब कल्याण योजना के तहत तथा ब्लॉक से सहायता प्रदान कर छात्रा की एडमिशन फीस, रजिस्ट्रेशन, एनएसएस व स्पोर्ट्स फीस जमा कराई ओर छात्र का दाखिला कॉलेज में हो गया।