
टुंडी-मनियाडीह पथ पर अनियंत्रित ऑटो पलटा, एक यात्री की मौत
टुंडी सीएचसी से धनबाद रेफर के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : बुधवार शाम करीब चार बजे टुंडी-मनियाडीह पथ पर मनियाडीह थाना क्षेत्र के झिनाकी के समीप एक सवारी ऑटो (संख्या: JH10BP-5427)अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में झिनाकी बाघमारा टोला निवासी सोमर राय (उम्र करीब 40 वर्ष), पिता- स्व. खेलो राय गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मनियाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टुंडी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।