टुंडी में हाथियों ने डिग्री कॉलेज की दीवार तोड़ी, फसलों को पहुंचाया नुकसान

Advertisements

टुंडी में हाथियों ने डिग्री कॉलेज की दीवार तोड़ी, फसलों को पहुंचाया नुकसान

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी पहाड़ में स्थाई रूप से डेरा जमाए करीब 40 हाथियों का झुंड बीते कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। शनिवार की रात हाथियों के एक समूह ने टुंडी पहाड़ से उतरकर शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, दुबराजपुर की चहारदीवारी तोड़ दी और आसपास के किसानों की गेहूं की फसलों को बर्बाद कर दिया।

 

पहले राजा बांध, फिर डिग्री कॉलेज को बनाया निशाना

 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की रात हाथियों का झुंड पहले राजा बांध के पास पहुंचा और गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथी शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज की ओर बढ़े और वहां की चहारदीवारी को गिरा दिया। हाथियों ने कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, हाथियों का झुंड इसके बाद पुनः टुंडी पहाड़ की ओर लौट गया।

 

विधायक ने किया मुआयना

 

घटना की सूचना मिलते ही रविवार को टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो कॉलेज परिसर पहुंचे और हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा कि हाथियों के आतंक से किसान और स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से हाथियों को काबू में करने और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

 

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से सुरक्षा की मांग

 

लगातार हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में आतंक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों को इलाके से दूर हटाने और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हाथी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top