टुंडी में बछड़ा प्रदर्शनी मेला लगा पशुपालकों को किया प्रेरित 

Advertisements

टुंडी में बछड़ा प्रदर्शनी मेला लगा पशुपालकों को किया प्रेरित

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

टुंडी प्रखंड के कोलहर पंचायत क्षेत्र स्थित नीमटांड मधुरसा ग्राम में बुधवार को बछड़ा प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी रांची के निदेशानुसार जिला पशुपालन विभाग धनबाद एवं टुंडी प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

मेले में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशुओं में नस्ल सुधार कर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने पशुपालकों को प्रेरित किया। प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार महतो ने सभी पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान द्वारा होनेवाले लाभ एवं विभागीय अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोलहर पंचायत के मुखिया विजय कुमार मंडल ने पशुपालन विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर किसानों को स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित सफल पशुपालक रूपलाल मुर्मू ने गौ पालन कर कैसे अपने एवं अपने परिवार के आय में वृद्धि की उस संबंध में विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को बता कर लोगों को गौ पालन के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी में अपने पशुओं के साथ आये पशुपालकों के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः सूरज कुमार, सोमलाल मुर्मू एवं शिवराज कुमार का चयन किया गया। सभी पशुपालकों को पुरस्कृत करने के साथ पशुपालन विभाग द्वारा दवा, घंटी, गमछा आदि का भी वितरण किया गया।

मौके पर डॉ भीम प्रसाद, डॉ अरुण, डॉ अमला, डॉ सुमन, मोबाइल वेटरनरी यूनिट के सदस्य एवं बिनोद मेहरा आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top