टुंडी की बेटी आराध्या आनंद ने अस्मिता योगासन सिटी लीग में जीता सिल्वर मेडल

Advertisements

टुंडी की बेटी आराध्या आनंद ने अस्मिता योगासन सिटी लीग में जीता सिल्वर मेडल

डीजे न्‍यूज, टुंडी, धनबाद : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, साइ और योगासन भारत के संयुक्त तत्वाधान में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा धनबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शक्ति नगर में अस्मिता योगासन सिटी लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टुंडी की बेटी आराध्या आनंद ने 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

झारखंड के 167 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 167 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सुदूरवर्ती क्षेत्र टुंडी से आकर आराध्या ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे पहले भी आराध्या आनंद ने जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

टुंडीवासियों में हर्ष, परिवार हुआ गौरवान्वित

आराध्या के इस उपलब्धि पर समाजसेवी मनोज कुशवाहा की बेटी होने के नाते पूरा टुंडी गर्व महसूस कर रहा है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top