

टुंडी के महुआढाब में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) :
टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआढाब गांव में गुरुवार शाम करीब 5 बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सनातन चोड़े (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता रामदास चोड़े के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनातन चोड़े शाम के समय डैम की ओर गए हुए थे, तभी अचानक गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के घर में कोहराम का माहौल है। बताया गया कि सनातन अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों और परिजनों को छोड़ गए हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आपदा राहत मुआवजा और तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
