
टुंडी के धधकीटांड़ में महिंद्रा सवारी की टक्कर से दो युवक घायल
डीजे न्यूज, टुंडी, गिरिडीह : गोविंदपुर-मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के धधकीटांड़ में सोमवार शाम करीब 7:00 बजे एक तेज रफ्तार महिंद्रा सवारी की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान बंदगुंडा निवासी सुमन पंडित (उम्र 30 वर्ष, पिता- संतु पंडित) और दीपक पंडित उर्फ नंदलाल (उम्र 30 वर्ष, पिता- सरयू पंडित) के रूप में हुई है।
बाइक खड़ी कर रहे थे बातचीत, तभी हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक कोलहर स्थित एबी ऑटोमोबाइल में काम करने के बाद अपने घर बंदगुंडा लौट रहे थे। रास्ते में धधकीटांड़ में उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर अपने साथी से बातचीत शुरू की। तभी गोविंदपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही महिंद्रा सवारी (वाहन संख्या अज्ञात) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
108 एंबुलेंस से धनबाद रेफर
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टुंडी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, स्थिति गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNNMCH), धनबाद रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
इधर, टुंडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना में शामिल महिंद्रा सवारी वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।