पूर्वी टुंडी में अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से पिकअप वैन पलटी, चालक घायल

Advertisements

पूर्वी टुंडी में अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से पिकअप वैन पलटी, चालक घायल

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर चुनुडीह के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात ट्रेलर ने पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

डीजी जेनरेटर लेकर जा रही थी पिकअप वैन

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। कतरास से नारायणपुर जा रही पिकअप वैन (संख्या JH 10BM 5969) को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक तेज गति से मौके से फरार हो गया।

 

पिकअप वैन में एक डीजी जेनरेटर लोड था, जबकि दूसरे जेनरेटर को वैन से खींचकर ले जाया जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई और चालक घायल हो गया।

 

पुलिस जांच में जुटी, ट्रेलर की तलाश जारी

 

घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNNMCH), धनबाद भेजा।

 

पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को थाने ले जाकर जब्त कर लिया है और अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top