
तरुण मित्र परिषद ने सोनागिर में 51 दिव्यांगों के बीच किया कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित
डीजे न्यूज, नई दिल्ली :
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र, सोनागिर में रविवार को 58वां निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित किया गया। इस अवसर पर 51 दिव्यांगजनों को आधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय ऋषि कुमार सिंघई ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि
“तरुण मित्र परिषद समाज के पिछड़े व दिव्यांग वर्ग के उत्थान के लिए जिस समर्पण से कार्य कर रही है, वह अनुकरणीय है। ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को न केवल शारीरिक सहायता मिलती है, बल्कि आत्मविश्वास भी मिलता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धक्षेत्र सोनागिर संरक्षणी ट्रस्ट के महामंत्री बाल चंद जैन ने की।
परिषद अध्यक्ष अशोक जैन ने जानकारी दी कि यह शिविर जियालाल सुमेरचंद जैन के स्व. राजेश व राकेश जैन की स्मृति में सुभाष चंद जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस शिविर में जिन उपकरणों का वितरण किया गया, उनमें शामिल थे
कृत्रिम हाथ-पैर
पोलियो कैलिपर्स
ऑर्थो शूज़ (विशेष जूते)
बैसाखियां, स्टिक
श्रवणहीन बुजुर्गों के लिए श्रवण यंत्र
शिविर की सफलता में योगदान देने वाले प्रमुख सदस्य:
परिषद के सहसचिव आलोक जैन, रविंद्र कुमार जैन, संभव जैन, वैभव जैन, विपुल जैन, तथा संयोजक समकित जैन ने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने जिला प्रशासन, सिद्धक्षेत्र सोनागिर संरक्षणी ट्रस्ट के महामंत्री बाल चंद जैन और सहयोगी जियालाल सुमेरचंद जैन परिवार, दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया है।