
तोपचांची पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, 15-20 बाइक चुराने की बात कबूली
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
शनिवार को बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को मानटाड़ चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद गांव निवासी सुजीत कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सुजीत ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने तीन साथियों – डुमरियाँटाड़ के राजू कुमार दास, बिराजपुर के मुकेश कुमार और राजगंज थाना क्षेत्र के मधुगोड़ा गांव निवासी जगरनाथ रजवार उर्फ बच्चू मिस्त्री के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और बच्चू मिस्त्री के राजगंज स्थित गैराज से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें से एक बाइक 30 मार्च को तोपचांची के रंगारीटांड़ से चोरी की गई थी, जबकि बाकी धनबाद शहर के अन्य इलाकों से चुराई गई थीं।
चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तोपचांची, बरवाअड्डा, तेतुलमारी, कतरास, गोमो, चंद्रपुरा, निरसा और बोकारो से करीब 15 से 20 मोटरसाइकिलें चोरी कर आधे-पौने दामों में बेच दी हैं। पुलिस बाकी चोरी की गई बाइक की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डोमन रजक, अवर निरीक्षक विवेकानंद श्रीवास्तव, राकेश दुबे, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, विनय कुमार पांडेय, राजू कुमार, हवलदार भुलेश पासवान और आरक्षी महेंद्र साव समेत कई पुलिस जवानों की अहम भूमिका रही।